Motihari: 125 यूनिट मुफ्त बिजली से शुरूआत, आज होगी सौगातों की बरसात

बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सह पीएम कार्यक्रम के प्रभारी जीतेश मिश्रा ने कहा कि बिहारवासियों को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा के साथ सौगात की शुरूआत हो गयी है.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 17, 2025 6:13 PM
an image

Motihari: मोतिहारी.बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सह पीएम कार्यक्रम के प्रभारी जीतेश मिश्रा ने कहा कि बिहारवासियों को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा के साथ सौगात की शुरूआत हो गयी है, जहां पीएम के कार्यक्रम से एक दिन पहले शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की, वहीं शुक्रवार को ऐतिहासिक गांधी मैदान से पीएम नरेंद्र मोदी भी 7200 करोड़ से अधिक की रेल, सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास व सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर चंपारण को बड़ी सौगात देंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि अबतक की सभी सभाओं का रिकॉर्ड टूटेगा. पिछली सभाओं से इस बार बड़ा व भव्य पंडाल का निर्माण हुआ है, जिसमें करीब पांच लाख कुर्सियां लगायी गयी हैं. इसबार पूरे गांधी मैदान को कॉवर किया गया है. जगह-जगह एलइडी टीवी भी लागये गये हैं. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर पीएम की लोकप्रियता बढ़ गयी है. डीएम सौरभ जोरवारल ने लोगों से अपील की है कि पीएम के कार्यक्रम में प्रशासन का सहयोग करें. कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सहूलियत को ले जगह-जगह पार्किंग के साथ वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गयी है.

सांसद ने प्रशासनिक सहयोग को सराहा

सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में प्रशासन का पूरा सहयोग मिला है. वर्षों से अरेराज से आने वाले लोग चाहते थे कि बलुआ में जाम से मुक्ति मिले. इसको लेकर डीएम से बात की गयी. उन्होंने दो दिनों के अंदर कड़ी मेहतन कर बालगंगा एसपी सिंह कॉलेज के पास से धनौती नदी होकर राजाबाजार पथ में एक वैकल्पिक मार्ग निकाला है, जिसे बाद में स्थायी रूप दिया जायेगा. उक्त मार्ग से पैदल व छोटे वाहन आ-जा सकते हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version