Motihari: मोतिहारी.बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सह पीएम कार्यक्रम के प्रभारी जीतेश मिश्रा ने कहा कि बिहारवासियों को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा के साथ सौगात की शुरूआत हो गयी है, जहां पीएम के कार्यक्रम से एक दिन पहले शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की, वहीं शुक्रवार को ऐतिहासिक गांधी मैदान से पीएम नरेंद्र मोदी भी 7200 करोड़ से अधिक की रेल, सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास व सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर चंपारण को बड़ी सौगात देंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि अबतक की सभी सभाओं का रिकॉर्ड टूटेगा. पिछली सभाओं से इस बार बड़ा व भव्य पंडाल का निर्माण हुआ है, जिसमें करीब पांच लाख कुर्सियां लगायी गयी हैं. इसबार पूरे गांधी मैदान को कॉवर किया गया है. जगह-जगह एलइडी टीवी भी लागये गये हैं. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर पीएम की लोकप्रियता बढ़ गयी है. डीएम सौरभ जोरवारल ने लोगों से अपील की है कि पीएम के कार्यक्रम में प्रशासन का सहयोग करें. कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सहूलियत को ले जगह-जगह पार्किंग के साथ वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें