तुरकौलिया. थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात एक सप्ताह में आने वाली थी. इससे पहले ही दुल्हन बनने वाली लड़की को दो युवकों ने साजिश के तहत अपहरण कर लिया. मामले में लड़की के भाई ने एफआईआर दर्ज कराया है. बताया है कि उसकी बहन की शादी 7 जून को होने वाली थी. सभी समान की खरीदारी हो रही थी. इसी बीच 1 जून को बहन 8 बजे रात्रि में शौच करने गई. कुछ देर हो जाने के बाद वह नही लौटी. परिजन उसे खोजने लगे. लेकिन उसका पता नही चल सका. घर से नकदी 2 लाख रुपया और सोने चांदी के गहने भी गायब थे. खोजबीन के बाद पता चला कि एक साजिश के तहत उसकी बहन का अपहरण मोहब्बत छपरा के दो युवक राहुल कुमार और विवेक कुमार ने मिलकर कर लिया. जब आरोपी युवकों के घर पूछताछ के लिए गया तो उनके परिजनों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे. प्रभारी थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कर्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें