Motihari: यूपी से लड़की बरामद, फेसबुक से प्रेम करने वाला अपहरणकर्ता गिरफ्तार

फेसबुक पर प्रेम करना यूपी के युवक को पड़ा महंगा. थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन माह पूर्व अपहृत लड़की को घोड़ासहन पुलिस ने यूपी से गुरुवार को सकुशल बरामद कर लिया.

By HIMANSHU KUMAR | April 4, 2025 5:34 PM
an image

Motihari: घोड़ासहन. फेसबुक पर प्रेम करना यूपी के युवक को पड़ा महंगा. थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन माह पूर्व अपहृत लड़की को घोड़ासहन पुलिस ने यूपी से गुरुवार को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं त्वरित कार्रवाई करते अपहर्ता को भी दबोच लिया गया .अपहर्ता की पहचान उत्तरप्रदेश के जालौन जिला के डकोर थाना क्षेत्र के खड़का गांव निवासी अभिषेक श्रीवास्तव के रूप में किया गया है. थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि फेस बुक के माध्यम से तीन माह पूर्व प्रेम प्रसंग के दौरान 15 वर्षीय लड़की का अपहरण कर लिया गया था. मामले को लेकर अपहृता के पिता द्वारा तीन लोगों को आरोपित किया गया था. हालांकि पुलिस के अनुसार अनुसंधान के क्रम में दिए गए मोबाइल नंबर को टेक्निकल टीम द्वारा सीडीआर एवं टावर लोकेशन के आधार पर दोनों की टोह में घोड़ासहन पुलिस यूपी जा पहुंची, जहां पुलिस को देख दोनों भागने की कोशिश करने लगे. तभी डकोर थाना पुलिस के सहयोग से घोड़ासहन पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया.संवाद प्रेषण तक लड़की को न्यायालय में धारा 164 तहत बयान दर्ज कराने एवं अपहर्ता को जेल भेजे जाने की प्रक्रिया जारी थी. छापेमारी टीम में पुअनि कल्याण कुमार एवं पुलिस बल शामिल थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version