Motihari: घोड़ासहन. फेसबुक पर प्रेम करना यूपी के युवक को पड़ा महंगा. थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन माह पूर्व अपहृत लड़की को घोड़ासहन पुलिस ने यूपी से गुरुवार को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं त्वरित कार्रवाई करते अपहर्ता को भी दबोच लिया गया .अपहर्ता की पहचान उत्तरप्रदेश के जालौन जिला के डकोर थाना क्षेत्र के खड़का गांव निवासी अभिषेक श्रीवास्तव के रूप में किया गया है. थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि फेस बुक के माध्यम से तीन माह पूर्व प्रेम प्रसंग के दौरान 15 वर्षीय लड़की का अपहरण कर लिया गया था. मामले को लेकर अपहृता के पिता द्वारा तीन लोगों को आरोपित किया गया था. हालांकि पुलिस के अनुसार अनुसंधान के क्रम में दिए गए मोबाइल नंबर को टेक्निकल टीम द्वारा सीडीआर एवं टावर लोकेशन के आधार पर दोनों की टोह में घोड़ासहन पुलिस यूपी जा पहुंची, जहां पुलिस को देख दोनों भागने की कोशिश करने लगे. तभी डकोर थाना पुलिस के सहयोग से घोड़ासहन पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया.संवाद प्रेषण तक लड़की को न्यायालय में धारा 164 तहत बयान दर्ज कराने एवं अपहर्ता को जेल भेजे जाने की प्रक्रिया जारी थी. छापेमारी टीम में पुअनि कल्याण कुमार एवं पुलिस बल शामिल थी.
संबंधित खबर
और खबरें