Motihari: नौकरी व शादी का झांसा दे लड़कियों को फंसा रहे मानव तस्कर

चंपारण का सीमावर्ती इलाका इन दिनों नाबालिग लड़कियों की तस्करी का ट्रांजिट रूट बनता जा रहा है.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 20, 2025 9:45 PM
an image

Motihari: इन्तेजारूल हक,मोतिहारी. चंपारण का सीमावर्ती इलाका इन दिनों नाबालिग लड़कियों की तस्करी का ट्रांजिट रूट बनता जा रहा है. इसी मार्ग से देश के अलग अलग क्षेत्रों के लिए लड़कियों की तस्करी मानव तस्कर कर रहे हैं और अपने नापाक काली करतूतों को अंजाम दे रहे हैं. कभी लड़कियों को बेहतर नौकरी दिलाने का झांसा दे अपने जाल में फंसाया जा रहा है तो कभी शादी कराने का भरोसा दिलाकर महानगरों तक पहुंचाया जा रहा है. हाल के दिनों में रक्सौल रेलवे स्टेशन से बरामद चार लड़कियों से की गयी पूछताछ व काउंसलिंग से कई अहम चौंकाने वाली जानकारियां मिली है.इन लड़कियों को गोरखपुर ले जाया रहा था. सभी नेपाल की थीं और उन्हें नौकरी दिलाने के साथ शादी कराने का झांसा दे ले जाया जा रहा था.,रेलवे चाइल्ड लाइन,रेलवे सुरक्षा बल ह्यमन ट्रैफिकिंग टीम व प्रयास जुबेनाइल एड सेंटर टीम की सक्रियता से इन लड़कियों की जिंदगी तबाह तबाह होते बची.

पांच दर्जन लड़कियों की हो चुकी है बरामदगी

प्रेम के जाल में भी फंसकर मानव तस्करी का हो रही शिकार

नाबालिग लड़कियों को प्रेम के जाल में भी काफी अनोखे अंदाज में यहां फंसाया जाता है. सोशल मीडिया के दौर में मानव तस्कर अपना प्रोफाइल काफी आकर्षक बनाते हैं और लड़कियों से संपर्क करते हैं. पहले गिफ्ट दे उनका भरोसा जीतते हैं और फीर धीरे धीरे उन्हें अपने बस में करने के बाद महानगर ले जाते हैं जहां उन्हें बेच देते हैं या फिर अनैतिक कार्य कराते हैं.

ये एजेंसियां कर रही हैं पहरेदारी

कहते हैं डीएम

यह एक गंभीर समस्या है और इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. जिला सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी सहित अन्य संगठनें काम कर रही हैं. जनता को जागरूक होने की जरूरत है.

कहते हैं सामाजिक कार्यकर्ता

डॉ. विजय शर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता प्रयास जुबेनाइल एड सेंटर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version