Motihari: पताही . प्रखंड के बलुआ बलुआ स्थित तपस्वी बाबा मठ पर नौ दिवसीय श्री 1008 श्री लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ को लेकर 1100 कुंआरी कन्याओं द्वारा कछुआ मोतिया नदी के संगम घाट से जलबोझी कर कलश यात्रा निकाला गया. कलश यात्रा को गांव के कुमारी कन्याओं के साथ सैकड़ो पुरुष-महिलाओं द्वारा संगम घाट पहुंच यज्ञ के आचार्य द्वारा पूजा अर्चना के बाद जलबोझी कर गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा यज्ञ स्थल पहुंचा . यज्ञ स्थल पर कलश स्थापना किया गया, जिसके बाद विधिवत यज्ञ शुरू हो गया. यज्ञ को लेकर 53 देवी देवता का भव्य प्रतिमा स्थापति किया गया है. यज्ञ में अयोध्या से आये आचार्य श्री नितेशानन्द दास महराज के निर्देशन में यह यज्ञ हो रहा है. कलश यात्रा में चंद्र भूषण कुमार, पंडित भूषण मिश्र, अभिषेक कुमार , सुरेंद्र कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें