बिहार के प्रत्येक गरीबों को 2025 तक सरकार देगी पक्का मकान : सम्राट

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में माफियाओं के विरुद्ध सरकार नयी नीति बनायी है. जिसके तहत बालू, जमीन व शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 10:10 PM
an image

मोतिहारी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में माफियाओं के विरुद्ध सरकार नयी नीति बनायी है. जिसके तहत बालू, जमीन व शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. 2025 तक बिहार के हर गरीब लोगों को सरकार पक्का मकान देगी. वे गांधी मैदान में सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के नामांकन सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राधामोहन सिंह अनुभवी नेता के साथ हमारे अभिवावक है. जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन, इस मंत्री जनक चमार, हरी सहनी, कृष्ण नंदन पासवान, विधायक प्रमोद कुमार, सुनील मनी तिवारी, पवन जायसवाल, शालिनी मिश्रा, एमएलसी महेश्वर सिंह,भाजपा अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना,उप मेयर डाॅ लालबाबू प्रसाद सहित कई नेता थे. सहित कई बड़े नेता मौजूद थे. वहीं राधामोहन सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जनकल्याण के कई कार्य किये हैं.इससे पूर्व नेताओं ने ढाका हाई स्कूल के मैदान में शिवहर की जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के नामांकन सभा को संबोधित किया. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है. देश चौमुखी विभाग की ओर अग्रसर है. वहीं विजय सिन्हा ने कहा कि यह चुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं ,बल्कि देश बनाने के लिए हैं. कार्यक्रम को मंत्री सुनील कुमार, केदार प्रसाद गुप्ता, संतोष सुमन, धर्मशीला गुप्ता, विधायक ई राणा रणधीर सिंह, मोतीलाल प्रसाद, लालबाबु गुप्ता, चेतन आनंद, एमएलसी खालिद अनवर आदि ने संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version