Motihari: प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल व सीएम शुक्रवार को मोतिहारी में

धानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मोतिहारी आयेंगे. शहर के गांधी मैदान में रेलवे द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 17, 2025 6:07 PM
an image

Motihari: मोतिहारी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मोतिहारी आयेंगे. शहर के गांधी मैदान में रेलवे द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,डिप्टी सीएम के अलावा एनडीए के मंत्री,सांसद,विधायक, विधान पार्षद मंच पर माैजूद रहेंगे.कार्यक्रम को ले तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है और भव्य व आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं. प्रधानमंत्री इस दौरान बिहार को 7200 करोड़ की योजनाओं का सौगात देंगे. वे 10.30 बजे हैलीकॉप्टर से मोतिहारी पहुंचेंगे. सभा में पांच लाख से अधिक लोगों की भीड़ होने की संभावना को ले कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये गये हैं.सभा स्थल व उसके आसपास के इलाकों को भारी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है. चप्पे-चप्पे में सुरक्षा के जवानों की तैनाती की गयी है और समय पर कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से हो,इसके लिए अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की पूरी जिम्मेवारी तय की गयी है. सभा स्थल में प्रवेश करने के लिए कुल 12 गेट बनाये गये हैं. डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात के संयुक्त नेतृत्व में अधिकारियों की टीम सुरक्षा के तमाम बिन्दुओं की निगरानी कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version