Motihari: खालिस्तानी आतंकी ने फर्जी दस्तावेज पर ले लिया था नेपाल की नागरिकता

शहर के मोतीझील पथ से गिरफ्तार 12 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह गलावड़ी उर्फ बलवीर सिंह वर्षो से नेपाल में रह रहा था.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 13, 2025 10:57 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. शहर के मोतीझील पथ से गिरफ्तार 12 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह गलावड़ी उर्फ बलवीर सिंह वर्षो से नेपाल में रह रहा था. उसने फर्जी दस्तावेज पर नेपाल की नागरिकता भी ले ली थी. नेपाल की एक महिला से उसने शादी भी की थी. वीरगंज में एक मकान भी खरीद लिया था, जिसमे पत्नी के साथ रहता था. वीरगंज में उसने जिस जगह मकान खरीदा था, वहां के लोग उसे दलजीत सिंह के नाम से जानते थे. वह पहचान छुपाने के लिए अपना नाम भी बदल लिया था. बताया यह भी जाता है कि कश्मीर के परिवार के कुछ सदस्य भी नेपाल में रहते है.वह नेपाल में पहचान छुपाकर खालिस्तानी आतंकी संगठनों को मजबूत कर रहा था.उसके पास विदेश से फंड भेजा जाता था. एनआईए उसके पीछे लगी थी, लेकिन उसका कोई ट्रेस नहीं मिल रहा था. विदेश से उसके पास जो फंडिंग आती थी, उसके नेटवर्क के जरीए एनआईए को यह पता चला कि कश्मीर सिंह नेपाल में छुपा है. एनआईए की टीम नेपाल पहुंची तो इसकी भनक कश्मीर को लग गयी. वह नेपाल के रासते रक्सौल होते हुए मोतिहारी चला आया. इसकी भी जानकारी एनआईए को लग गयी ,जिसके बाद उसे मोतिहारी मोतीझील पथ से गिरफ्तार किया गया.उसके पास से फर्जी आईकार्ड मिला है, जिसपर नाम दलजीत सिंह अंकित है.इससे साफ होता है कि उसके फर्जी पहचान पत्र बनवाया था.

सिख यूथ फेडरेशन से भी जुड़ा था कश्मीर

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कश्मीर सिंह न सिर्फ बब्बर खालसा इंटरनेशनल और खालिस्तानी लिब्रेशन फोर्स जैसे आतंकी संगठनों के सम्पर्क में था, बल्कि वह अंतराष्ट्रीय सिख यूथ फेडरेशन के साथ भी जुड़ा था. वह नेपाल में रहकर आतंकियों को पनाह देने, उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाने और हथियार की सप्लाई के लिए जगह मुहैया करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version