Motihari: मोतिहारी. शहर के मोतीझील पथ से गिरफ्तार 12 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह गलावड़ी उर्फ बलवीर सिंह वर्षो से नेपाल में रह रहा था. उसने फर्जी दस्तावेज पर नेपाल की नागरिकता भी ले ली थी. नेपाल की एक महिला से उसने शादी भी की थी. वीरगंज में एक मकान भी खरीद लिया था, जिसमे पत्नी के साथ रहता था. वीरगंज में उसने जिस जगह मकान खरीदा था, वहां के लोग उसे दलजीत सिंह के नाम से जानते थे. वह पहचान छुपाने के लिए अपना नाम भी बदल लिया था. बताया यह भी जाता है कि कश्मीर के परिवार के कुछ सदस्य भी नेपाल में रहते है.वह नेपाल में पहचान छुपाकर खालिस्तानी आतंकी संगठनों को मजबूत कर रहा था.उसके पास विदेश से फंड भेजा जाता था. एनआईए उसके पीछे लगी थी, लेकिन उसका कोई ट्रेस नहीं मिल रहा था. विदेश से उसके पास जो फंडिंग आती थी, उसके नेटवर्क के जरीए एनआईए को यह पता चला कि कश्मीर सिंह नेपाल में छुपा है. एनआईए की टीम नेपाल पहुंची तो इसकी भनक कश्मीर को लग गयी. वह नेपाल के रासते रक्सौल होते हुए मोतिहारी चला आया. इसकी भी जानकारी एनआईए को लग गयी ,जिसके बाद उसे मोतिहारी मोतीझील पथ से गिरफ्तार किया गया.उसके पास से फर्जी आईकार्ड मिला है, जिसपर नाम दलजीत सिंह अंकित है.इससे साफ होता है कि उसके फर्जी पहचान पत्र बनवाया था.
संबंधित खबर
और खबरें