Motihari: रामगढ़वा. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत प्रखंड के स्कूलों में एचपीवी टीकाकरण के अभियान की शुरूआत की गयी. रामगढ़वा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नितेश ध्वज सिंह के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय से इसकी शुरूआत की गयी. शनिवार को यहां 100 लाभार्थी बच्चियों का निशुल्क बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अंतर्गत एचपीवी का टीकाकरण किया गया. इसकी जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ. सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अंतर्गत गर्भाशय ग्रीव के कैंसर से बचाव हेतु निशुल्क ब एचपीवी का टीका दिया जा रहा है. यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और भविष्य में होने वाले खतरे से भी बचाता है. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रहस्त कुमार अवनीश कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, यूनिसेफ के रवि कुमार एएनएम दीपा भारती, चंदा कुमारी, चुलबुल कुमारी, दुर्गा कुमारी, काजल कुमारी, डाटा ऑपरेटर गौतम पांडे, रितेश कुमार ओझा, आरबीएसके टीम से चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रभूषण कुमार, नियाज अहमद, फार्मासिस्ट एंबुलेंस कर्मी प्रभास कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें