Motihari: मोतिहारी. कॉलेज में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने व नियमित कक्षा संचालन काे लेकर डा. श्री कृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो.नलिन विलोचन ने सोमवार को शिक्षकों व कर्मियों के साथ बारी-बारी से बैठक की.प्राचार्य ने शिक्षकों व कर्मियों से कॉलेज के विकास में आ रही समस्याओं के बारे में जाना तथा समाधान को लेकर सुझाव लिए.प्राचार्य ने बताया कि कक्षाओं में छात्राओं की उपस्थिति बढाने ,लैब ,लाइब्रेरी को अपडेट करने का निर्णय लिया गया.साथ हीं नैंक ग्रेडेशन को लेकर तैयारी करने बल प्राचार्य ने बल दिया.कहा कि अब तक कॉलेज का नैंक ग्रेडेशन नहीं होना चिंंता का विषय है. शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के समस्याओं से अवगत हुए और उनके निदान पर विचार किया.मौके पर डॉ. कल्पना सिंह, डॉ. नीतू ,डॉ. मोहम्मद इरशाद आलम ,डा. कुमारी रोशनी विश्वकर्मा ,डॉ. दीपमाला श्रीवास्तव ,डॉ. सोनी कुमारी, डॉ. प्रीति राज ,डॉ. विपिन दुबे ,डॉ. अमित कुमार ,डॉ. आकृति रानी , डॉ. अमित कुमार ,डॉ. नीतू कुमारी , शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में विकास कुमार ,भास्कर गुप्ता,अमन कुमार मिश्रा, निहाल कुमार इत्यादि उपस्थित रहे .
संबंधित खबर
और खबरें