Motihari : किसानों को दी गयी फील्ड वाटर ट्यूब की जानकारी

कनछेदवा गांव में समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान के द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

By AJIT KUMAR SINGH | July 29, 2025 5:47 PM
an image

Motihari : हरसिद्धि. प्रखंड के कनछेदवा गांव में समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान के द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान जलवायु परिवर्तन व धान की खेती के दौरान जल प्रबंधन की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए किसानों को फील्ड वाटर ट्यूब के उपयोग और उसके लाभों के बारे में जानकारी दी गई.कार्यक्रम में संस्थान के कर्मचारियों ने बताया कि फील्ड वॉटर ट्यूब एक अत्यंत सरल और उपयोगी तकनीक है, जिससे किसान धान की खेती के दौरान खेत में मौजूद जल की सटीक गहराई को माप सकते हैं. इसके उपयोग से जल की बर्बादी रोकी जा सकती है और फसल की पैदावार में सुधार होता है. किसान नरेंद्र ने बताया कि उन्होंने पिछले साल अपनी धान की खेती में फील्ड वॉटर ट्यूब का इस्तेमाल किया. इससे पहले वे हर 5-6 दिन में सिंचाई किया करते थे. इस तरीके से उन्होंने एक बार सिंचाई कम कर दी, जिससे न केवल पानी बचा बल्कि मेहनत की भी बचत हुई. उनकी फसल की उपज पर इसका कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं है. फील्ड वाटर ट्यूब खेत में फसल के लिए जल उपलब्धता मापने का एक आसान और सस्ता तरीका है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version