Motihari: मोतिहारी.इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने अपने 13 वर्ष के उपलब्धियां में एक नया क्लब खोलकर एक और उपलब्धि को जोड़ा है. नया क्लब भी अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करेगा और जो जिम्मेवारी तय होगी, उसे पूरा करेगा. सोमवार को बरियारपुर स्थित होटल में इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन द्वारा नया क्लब इनर व्हील क्लब ऑफ बापूधाम खोलने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अलकनंदा नंदा बक्शी ने उक्त बातें कही. इस दौरान नये क्लब के अधिकारियों को जिम्मेवारियों से अवगत कराया गया. डॉ. प्रिया प्रसाद को अध्यक्ष,रितु रंजन को सचिव, आरती वर्मा को उपाध्यक्ष,पंखुड़ी गुप्ता को कोषाध्यक्ष,प्रिया सरकार को आईएसओ व मनी प्रियंका को एडिटर का दायित्व सौंपा गया.इस दौरान क्लब का चार्टर नंबर-8583 इनर व्हील बापूधाम मोतिहारी ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन के साथ 100 सेनेटरी नैपकिन को मलिन बस्ती के लिए प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. बताया कि इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन में 54 मेंबर से अधिक सदस्य होने के कारण नये क्लब की आवश्यकता महसूस हुई है. देवघर में होने वाले डिस्टिक असेंबली को ज्वाइन करने की भी सलाह दी. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिला अध्यक्ष गायत्री आर्यनी,सीजीआर अंजू ढींगरा, क्लब की अध्यक्ष पुतुल सिन्हा, सचिव नीलम वर्मा,संरक्षिका मीरा सिंह ,पीपी रंजीता गुप्ता ,पीपी आशा सिंह ,पीपी रजनी कौशल, पी पी राखी शाह ,पीपी धीरा गुप्ता ने किया.अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष पुतुल सिन्हा ने की.
संबंधित खबर
और खबरें