शहर से लेकर गांव तक वाहन जांच अभियान तेज मोतिहारी . गांधी मैदान में 18 जुलाई को होने वाली पीएम मोदी की सभा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. शहर से लेकर गांव तक संदिग्धों पर निगरानी रखी जा रही है. शहर व उसके आसपास के आवासीय होटल व छात्रावासों की सघन जांच-पड़ताल की जा रही है. आवासीय होटल में ठहने वाले यात्रियों व छात्रावास में रहने वाले छात्रों का नाम व पता नोट किया जा रहा है. वहीं आधार कार्ड भी देखा जा रहा है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि होटलों व छात्रावासों की गहनता पूर्वक जांच की जा रही है. नगर, छतौनी, बंजरिया, रघुनाथपुर आदि थानाध्यक्षों को प्रतिदिन होटलों व छात्रावासों की जांच करने का निर्देश दिया गया है. बताया कि इसके अलावा शहर से लेकर गांव तक नियमित वाहन जांच करने का भी आदेश दिया गया है.सोमवार रात शहर के दर्जन भर से अधिक होटल व छात्रावास की जांच की गयी. होटल संचालक को सख्त निर्देश दिया गया है कि बिना आधार कार्ड की छायाप्रति लिए किसी को भी कमरा नहीं दे. होटल रजिस्टर व कमरा में ठहने वाले यात्रियों के नाम-पता व संख्या में अंतर पाया गया तो इसके जिम्मेवार होटल संचालक होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें