Motihari: इंटर व मैट्रिक के छात्र हुए सम्मानित

प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव स्थित रामअयोध्या सिंह प्लस टू विद्यालय में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा में अव्वल आये परीक्षार्थियों को सम्मानित किया गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 19, 2025 10:03 PM
feature

Motihari: पकड़ीदयाल. प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव स्थित रामअयोध्या सिंह प्लस टू विद्यालय में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा में अव्वल आये परीक्षार्थियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि जिप सदस्य अनिता देवी , सीताराम सिंह महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य विजय सिंह तथा विद्यालय के प्राचार्य चन्द्रभूषण प्रसाद श्रीवास्तव ने अपने हाथों से बेहतर परिणाम प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रस्सति पत्र,कलम – कॉपी देकर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया. इस मौके पर विजय सिंह ने अव्वल आये छात्र-छात्राओं को शुभकामना दी . सम्मानित होने वालों विद्यार्थियो में इंटरमीडिएट विज्ञान से सत्यम कुमार,नूर सलीम,आशीष कुमार तथा कला संकाय से शाहिस्ता परवीन,सोनी कुमारी,रंजीत राणा, अनिकेत कुमार तथा बिट्टू कुमार शामिल रहे वही माध्यमिक से अभिनव कुमार ,शिवम राज तथा शिवम कुमार शामिल रहे. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.कहा कि जो बच्चे बढ़िया नही कर पाए है.मौके पर शिक्षक रामविहारी साह, अरबिंद कुमार,शुभम राज,प्रतीक कुमार,हीरालाल साह, कंचन कुमारी,गीता कुमारी,इंदु कुमारी,अनवर आलम, शैफ अली,शिवनाथ कुमार सहित कहि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version