भारत की बढ़ती सॉफ्ट पावर पर नई दिल्ली में 19-20 मार्च को होगी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी

"भारत की बढ़ती सॉफ्ट पावर रणनीतिक आयाम और वैश्विक पहुंच विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 19-20 मार्च नई दिल्ली में किया जा रहा है.

By HIMANSHU KUMAR | March 18, 2025 4:26 PM
an image

मोतिहारी. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के गांधीवादी एवं शांति अध्ययन विभाग द्वारा भारतीय वैश्विक मामलों की परिषद (आईसीडब्लूए) नई दिल्ली एवं भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) नई दिल्ली के सहयोग से “भारत की बढ़ती सॉफ्ट पावर रणनीतिक आयाम और वैश्विक पहुंच विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 19-20 मार्च नई दिल्ली में किया जा रहा है. संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता मोतिहारी केविवि के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव करेंगे.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के विदेश राज्य मंत्री श्री कीर्ति वर्धन सिंह उपस्थित रहेंगे, जो भारत की बदलती कूटनीतिक रणनीतियों और वैश्विक परिप्रेक्ष्य में इसकी भूमिका पर अपने विचार साझा करेंगे. इसके अतिरिक्त सांसद राधा मोहन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इस संगोष्ठी में मुख्य वक्तव्य डॉ. सच्चिदानंद जोशी, सदस्य सचिव इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली द्वारा दिया जाएगा, जिसमें वे भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक सॉफ्ट पावर के रूप में प्रस्तुत करने की महत्ता पर प्रकाश डालेंगे. इस आयोजन में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन और पोलैंड तथा कजाखस्तान जैसे अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के विद्वान अपने शोध और दृष्टिकोण साझा करेंगे. यह संगोष्ठी प्रो. संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में बौद्धिक और नीतिगत संवाद को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. उनकी दूरदर्शिता और विद्वता इस उच्चस्तरीय चर्चा को सार्थक दिशा प्रदान कर रही है, जिससे यह संगोष्ठी भारत की वैश्विक स्थिति को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version