Home बिहार मोतीहारी विकसित भारत का स्वप्न विकसित बिहार के बिना असंभव :विकास वैभव

विकसित भारत का स्वप्न विकसित बिहार के बिना असंभव :विकास वैभव

0
विकसित भारत का स्वप्न विकसित बिहार के बिना असंभव :विकास वैभव

मोतिहारी. बिहार के नव निर्माण के लिए व युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान अपने निर्धारित लक्ष्यों की ओर लगातार बढ़ रहा है. विकसित भारत का स्वप्न विकसित बिहार के बिना असंभव है. ये बातें बिहार के चर्चित आइपीएस अधिकारी विकास वैभव ने रविवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. कहा कि 2047 तक विकसित भारत में विकसित बिहार के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान अब उन सभी बिहारवासियों का अभियान बन चुका है जो बिहार की ऐतिहासिक गरिमा को पुनर्स्थापित करना चाहते हैं, जिसमें शिक्षा, रोजगार या स्वास्थ्य के लिए किसी को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं हो.कहा कि लाखों बिहारवासी अब अभियान के साथ जुड़े हैं जिसमें से 2,25,000 से अधिक लोग व्हात्सएप समूहों के माध्यम से सीधे रूप में जुड़ी है. कहा कि अब तक इस अभियान के तहत स्थापित अध्यायों में 2,25,000 से अधिक लोग जुट गये हैं. बिहार के 14 जिलों में 27 स्थानों पर नि:शुल्क शिक्षा केन्द्र चल रहे हैं.350 से अधिक स्टार्टअप चल रहा है जहां युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन मिल रहा है. कहा कि 2028 तक हर जिले में 100 से अधिक रोजगार देने वाले 5 स्टार्टअप स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है.इसमें 3 स्थापित हो चुके हैं. बताया कि बिहार के पांच जिलों बेगूसराय, भोजपुर, रोहतास, सारण और वैशाली में अपनी योजनाएं अंजाम तक पहुंचायी जा चुकी है. 12,000 से अधिक महिलाएं गार्गी अध्याय के माध्यम से जुड़कर योगदान कर रही हैं, जीवक अध्याय से जुड़े चिकित्सकों द्वारा 250 से अधिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में 40,000 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version