IT Raid: बाराती बन गए अफसर, 40 गाड़ियों से मारी एंट्री, IT और ED की रेड से मोतिहारी में हड़कंप

IT Raid: बिहार के मोतिहारी जिले में एक चावल कंपनी पर आयकर और इडी की टीम ने छापेमारी की. चावल कंपनी का नाम रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड बताया जा रहा है.

By Paritosh Shahi | December 7, 2024 8:21 AM
an image

IT Raid: मोतिहारी जिले के रक्सौल में एक बड़ी चावल कंपनी में आयकर विभाग और ईडी की टीम ने छापेमारी की. चावल कंपनी रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के रक्सौल, मोतिहारी, हरसिद्धि, पटना और दिल्ली के ठिकानों एजेंसियों ने यह छापेमारी की है. छापेमारी में 300 से अधिक कर्मचारी और जवान शामिल थे. शुक्रवार देर रात तक यह छापेमारी की गई. कंपनी पर आयकर चोरी का आरोप है. जानकारी के मुताबिक यह कंपनी बिहार, उत्तर प्रदेश समेत आसपास के कई राज्यों और देशों में चावल का कारोबार करती है.

मोतिहारी में बारात के शक्ल में छापा मारने पहुंची टीम

आयकर विभाग ने यह रेड फिल्मी स्टाइल में मारी. रास्ते में किसी को भनक न लगे इसलिए अधिकारियों की टीम शादी स्टीकर लगे प्राइवेट गाड़ी से छापा मारने पहुंची थी. गाड़ियों पर अविनाश परिणय नेहा के पोस्टर लगा था. उनका काफिला लगभग 40 गाड़ियों का था.  रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कैंपस में मौजूद लोगों को जब पता चला कि गाड़ियों में बाराती नहीं बल्कि आयकर और इडी के अधिकारी हैं तो वो हैरान रह गए.  

रक्सौल में बड़ी कार्रवाई

रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर आयकर और इडी टीम की सबसे बड़ी कार्रवाई रक्सौल के आमोदेई गांव में हुई. यहीं कंपनी का राइस मिल और मालिक का घर है. अधिकारी आय और व्यय के रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस कंपनी ने बहुत कम समय में बड़ा नाम बना लिया है.  इसका चावल विदेशों में भी सप्लाई होता है.कंपनी के मालिक रामेश्वर गुप्ता पहले गुप्ता डिजल्स के नाम से एक दुकान चलाते थे. आज रामेश्वर गुप्ता के पास अकूत संपत्ति है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले दो दिन होगी बारिश, निकाल लें छाता

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version