Motihari: खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुई कबड्डी प्रतियोगिता

संकुल संसाधन केंद्र झखरा में मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By HIMANSHU KUMAR | May 23, 2025 3:57 PM
feature

Motihari: गोविंदगंज. संकुल संसाधन केंद्र झखरा में मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय झखरा के अंकित कुमार, ऋषभ कुमार, संदीप कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलानारी के अमित कुमार, राजन कुमार, सूरज कुमार, मध्य विद्यालय मुड़ा के आदित्य कुमार व मध्य विद्यालय सुजायतपुर के शाहिद कुमार ने बेहतर प्रदर्शन कर संकुल स्तरीय कबड्डी टीम में अपनी जगह बनायी. वहीं अंडर 14 लंबी कूद में मध्य विद्यालय भेलानारी के सूरज कुमार व मध्य विद्यालय झाखरा के दीपरानी कुमारी, अंडर 16 लंबी कूद में मध्य विद्यालय झाखरा के अमृतांशु कुमार व मध्य विद्यालय भेलानारी के दीपशिखा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. संकुल खेल प्रभारी संतोष कुमार तिवारी व कबड्डी कोच बसंत मणि ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से बहुत ही बेहतरीन संकुल स्तरीय कबड्डी टीम का चयन किया गया है, जो आगे चलकर अवश्य ही अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेगा. मौके पर पूर्व मुखिया तेज बहादुर सिंह, प्रधानाध्यापिका वीणा देवी, बसंत मणि, रमाशंकर पंडित, रवि शंकर, संजय कुमार मंडल, मदन मोहन नाथ तिवारी, बच्ची कुमारी, कुमारी किरण मिश्रा, शारदा कुमारी, मुन्ना कुमार जायसवाल, सुचिता कुमारी, पूजा कुमारी, उषा कुमारी, जुली कुमारी, अनुराधा कुमारी, नीलम कुमारी, बबीता कुमारी आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version