Motihari: पीपराकोठी .भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का सातवां अंचल सम्मेलन आयोजित हुआ. प्रखंड क्षेत्र पंडिपुर आमवा टोला में आयोजित इस सम्मेलन में जिला सचिव विश्वनाथ यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. सम्मेलन में कृष्ण कुमार साह को सर्वसम्मति से तीसरी बार सचिव चुना गया. शंकर महतो और मुकेश कुमार को सहायक सचिव नियुक्त किया गया. कार्यक्रम में मतदाता पुनरीक्षण से जुड़ी समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने वर्तमान सरकार की नीतियों पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली नीतियों का विरोध किया। आम जनता के हितों की रक्षा के लिए संगठित आंदोलन की रणनीति बनाई गई. पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन में अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह, सत्यनरायण राय, राजेश कुमार यादव, यमुना प्रसाद यादव और इन्द्रासन प्रसाद चौरसिया सहित कई नेता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें