Motihari : मोतिहारी. जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर शहर के एक निजी कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों को संबोधित किया. कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे या एनडीए का कोई और नेता मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कहा कि बिहार में हर दिन हत्याएं हो रही हैं लेकिन क्या सरकार ने इसके लिए कोई बैठक की और राज्य में कानून व्यवस्था की समीक्षा की.उन्होंने कहा कि बिहार के लोग आज भी रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों में जा रहे है. जिनके रोजगार के लिए अब तक कोई व्यवस्था नही की गई . कहा कि बिहार की जनता जागरूक हो जायें . माैके पर गोपाल जी जायसवाल ,अरूण तिवारी सहित कई नेता व कार्यकर्ता माजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें