Motihari: मेगा ऋण वितरण समारोह में जिले के 957 स्वयं सहायता समूहों में 31 करोड़ रुपए का ऋण वितरित

स्टेट बैंक आफ इंडिया के तत्वाधान में मंगलवार को जीविका पूर्वी चम्पारण के साथ जीविका समन्वयन एवं मेगा ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

By HIMANSHU KUMAR | July 22, 2025 6:18 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. स्टेट बैंक आफ इंडिया के तत्वाधान में मंगलवार को जीविका पूर्वी चम्पारण के साथ जीविका समन्वयन एवं मेगा ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का शुभारंम्भ मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक बंगाराजू के. वी, मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी, जीएम-आर नटराजन और क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार सिंह, जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक (बैंक लिंकेज) पुष्पेंद्र सिंह तिवारी एवं जीविका जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस एक दिवसीय जीविका समन्वयन एवं ऋण वितरण समारोह में जीविका जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा जीविका द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा करते हुए बताया कि दीदियां आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की ओर बढ़ रही हैं. जीविका दीदियों को दिए गए ऋण के वापसी का दर काफी बेहतर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक ने जीविका समूहों के साथ ऋण वितरण संबंधित गतिविधियों के सभी स्तर पर पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. साथ ही जिले के सभी बैंक शाखाओं में अधिक से अधिक जीविका समूहों के बचत एवं ऋण खाता खोलने का निर्देश दिया. जीविका के प्रबंधक सूक्ष्म वित्त राजू कुमार पासवान ने जीविका द्वारा जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ बैंकिंग संबंधी गतिविधियों की जानकारी साझा की गयी. वहीं आज के मेगा ऋण वितरण समारोह में जिले के 957 स्वयं सहायता समूहों में 31 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया गया. इस अवसर पर एसबीआइ बैंकों के शाखा प्रबंधकों सहित जिले के सभी जीविका बीपीएम, विषयगत प्रबंधकों एवं प्रखंड स्तरीय जीविका कर्मी के अलावा बैंक के अन्य प्रतिनिधि एवं सैंकड़ों जीविका दीदियों ने भाग लिया. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जीविका के सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, बैंक शाखा प्रबंधक सहित अपना अनुभव साझा करने वाले जीविका दीदियों को सम्मानित भी किया गया. मंच का संचालन अनुराग कुमार ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version