Love Affairs: टॉयलेट के बहाने मंडप से फरार हुआ दूल्हा, सरपंच पहुंच गए गांव, फैसले ने किया हैरान
Love Affairs: मोतिहारी में शादी के मंडप से दूल्हा फरार हो गया है. दूल्हे ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया. इसके बाद वह आंगन के रास्ते फरार हो गया. इसी बीच दुल्हन के गांव के सरपंच दूल्हे के यहां पहुंच गए. उसे पकड़कर लड़की के घर लाए. आगे की स्टोरी पढ़ने के लिए पूरी खबर पढे़ं…
By Aniket Kumar | May 8, 2025 4:24 PM
Love Affairs: बिहार के मोतिहारी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां सिंदूरदान से पहले पेशाब करने जाने का बहाना बना कर दूल्हा मंडप से फरार हो गया. इसके बाद गांव के सरपंच दूल्हे को उसके घर से पकड़ लाए. मौके पर काफी हंगामा भी हुआ. पूरी खबर मोतिहारी जिले के बनकटवा के निमोइया गांव की है. बारात बनकटवा के जोलगांव से निमोइया में 7 मई की रात आई थी.
पेशाब का बहाना बनाकर मंडप से भागा दूल्हा
जानकारी के अनुसार, 7 मई की रात जोलगांव से निमोइया बारात शादी के लिए पहुंची थी. सब कुछ अच्छे से संपन्न हुआ. बारातियों ने डांस किया. वरमाला भी हुआ. इसके बाद की सारी रस्में पूरी होने के बाद जब दूल्हा-दूल्हन मड़वा यानी मंडप में गए. सिंदूरदान का रस्म बाकी था. इसी बीच दूल्हे ने पेशाब जाने की इच्छा जताई. पेशाब के बहाने दूल्हा आंगन के रास्ते घर से बाहर निकला और फरार होकर अपने गांव पहुंच गया. जब लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो मंडप पर हंगामा शुरू हो गया. वधू पक्ष के लोग विलाप करने लगे.
दूल्हे को घर से पकड़ लाए सरपंच
धटना के बाद स्थानीय सरपंच रामनरेश यादव वर के गांव जोलगंवा पहुंचे और वहां से उसे पकड़ा. 8 मई की सुबह सरपंच दूल्हे को अपने साथ लाए. लेकिन लड़के की बात सुन कर सरपंच ने फैसला सुनाया कि दूल्हा का किसी दूसरे लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसलिए यह शादी नही होगी. इसके बाद लोग हैरान हो गए. मौके पर हंगामा शुरू हो गया. हालांकि, बाद में सभी को समझा-बुझा कर अपने-अपने घर वापिस भेज दिया गया.
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .