Motihari: महिलाओं एवं बच्चों को संवैधानिक संरक्षण विषय पर किया जागरूक

"मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य: महिलाओं एवं बच्चों को संवैधानिक संरक्षण विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

By AMRITESH KUMAR | July 5, 2025 5:04 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा महिला महाविद्यालय में आइक्यूएसी एवं राजनीतिशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी “मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य: महिलाओं एवं बच्चों को संवैधानिक संरक्षण विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता के रूप में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कुमार अमित उपस्थित हुए. इन्होंने अपने व्याख्यान में भारतीय संविधान के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं का उल्लेख किया. आजादी की लड़ाई से लेकर अंतरिक्ष यात्रा तक महिलाओं का योगदान सराहनीय है. इस संदर्भ में भारतीय सेना द्वारा सैन्य हवाई अभियान ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए उन्होंने दो महिला अधिकारियों की योगदान की सराहना की. संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ) पंकज कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक जागरूक नागरिक होने के नाते छात्राओं को अपने मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्य कि जानकारी होनी चाहिए, ताकि वे जीवन में किसी प्रकार के शोषण अथवा भेदभाव की शिकार ना हो. समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार से लड़ने के लिए अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी जरुरी है. कार्यक्रम में मंच संचालन आइक्यूएसी. समन्वयक डॉ नीतू द्वारा किया गया तथा विषय प्रवेश एवं धन्यवाद ज्ञापन राजनीतिशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष एवं इस कार्यक्रम की आयोजन सचिव डॉ दीपमाला श्रीवास्तव द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं में डॉ. किरण कुमारी डॉ कल्पना सिंह, डॉ इरशाद आलम, डॉ. रोशनी विश्वकर्मा, कुमारी रंजना, डॉ अर्पणा, डॉ प्रीति कुमारी, डॉ मनोरमा राय इत्यादि उपस्थित रहे तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में भास्कर गुप्ता, लवली सिंह सोनी कुमारी ज्ञान प्रकाश प्रकाश कुमार अमन आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version