Motihari :नक्सल प्रभावित रहा मधुबन अब बनेगा विकास का मॉडल, नगर पंचायत घोषित
बिहार सरकार ने पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन को नगर पंचायत का दर्जा दे दिया है.
By SATENDRA PRASAD SAT | May 8, 2025 9:51 PM
Motihari : मधुबन/ पटना. बिहार सरकार ने पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन को नगर पंचायत का दर्जा दे दिया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, मधुबन बिहार का 262वां नगर निकाय बन गया है. इसके साथ ही राज्य में नगर पंचायतों की संख्या बढ़कर 155 हो गयी है. पुराना नक्सल प्रभावित क्षेत्र मधुबन को नगर पंचायत का दर्जा मिलना एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने मधुबन को नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब इस क्षेत्र में शहरी सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि , राज्य में शहरीकरण तेजी से हो रहा है और सरकार इन नवगठित नगर क्षेत्रों को बेहतरीन आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
लंबी कानूनी लड़ाई और राजनीतिक इच्छाशक्ति के बाद मिला नगर पंचायत का दर्जा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .