Motihari: चार पहिया वाहन नहीं मिलने पर विवाहिता को मार-पीट कर घर से निकाला

दहेज में चार पहिया वाहन नहीं मिलने के कारण एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. पीड़िता ने इस संबंध में मुफस्सिल थाना में एक आवेदन दिया है.

By HIMANSHU KUMAR | May 31, 2025 5:26 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. दहेज में चार पहिया वाहन नहीं मिलने के कारण एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. पीड़िता ने इस संबंध में मुफस्सिल थाना में एक आवेदन दिया है.पीड़िता सरस्वती देवी मुफस्सिल थाना के टिकुलिया हराज निवास अमन पांडेय की पत्नी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया मई 2022 में हिन्दू-रीति रिवाज से अमन पांडेय के साथ शादी हुई. इस दौरान एक लड़का भी जन्म लिया. कुछ दिनों तक ससुराल में सब ठीक-ठाक रहा. उसके बाद पति, सास पुष्पा देवी द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. शादी के दौरान मेरे भाई ने छह लाख नगद, फर्नीचर, बर्तन, अलमीरा, वाशिंग मशीन, फ्रिज, टीबी एवं बाइक के लिए एक लाख 20 हजार रुपये नगद दिया. अब वे लोग चार पहिया वाहन का डिमांड करने लगे. मेरे पिता जी के मृत्यु के बाद मेरे भाईलोग काफी परेशान रहते हैं. उनलोगों ने चार चक्का वाहन देने में असमर्थता जतायी. उसके बाद पति, सास, ससुर घर में बंद करके मारते थे. घटना के दिन कपडृा, आभूषण आदि छीन कार मारपीट कर घर से बाहर कर दिया.इस दौरान पति ने मेरे पेडू पर लात से मार दिया, जबकि मैं गर्भवती थी. सूचना पर मेरा भाई पहुंचा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज चल रहा है. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version