Motihari: मोतिहारी . मिडिएशन फॉर द नेशन ” 90 दिवसीय अभियान को सफल बनाने में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. लिटिगेंट अपने वकील पर पुरा भरोसा करते हैं वकील अपने लिटिगेंट को मिडिएशन फार द नेशन का फायदा से अवगत करावें व इसे सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभायें. गुरुवार को जिला विधिज्ञ संघ के कैफ़ी हॉल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मेडिएशन फार द नेशन 90 दिवसीय अभियान को संबोधित करते हुए एडीजे सह समन्वयक मुकुंद कुमार ने कही. जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष एवं महासचिव ने उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर सम्मानित किया तथा अभियान को सफल बनाने में भरपुर सहयोग करने का आश्वासन दिया. बैठक को एडीजे रेश्मा वर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पुनित कुमार तिवारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव नितिन त्रिपाठी विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शेषनरायण कुंवर महासचिव राजीव कुमार द्विवेदी रामाकांत पाण्डेय, सतेन्द्र मिश्र,हरेश वर्मा, विमलेश्वर तिवारी ने संबोधित किया मौके पर सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।
संबंधित खबर
और खबरें