Motihari: चंपारण के अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों की हुई बैठक

चंपारण के अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक गुरुवार को एमएस कॉेलेज में की गयी.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 8, 2025 10:08 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. चंपारण के अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक गुरुवार को एमएस कॉेलेज में की गयी. बैठक की अध्यक्षता महारानी जानकी कुंवर कॉलेज बेतिया के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रविन्द्र कुमार चौधरी ने की. बैठक में कहा गया कि बीआर आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुज़फ्फरपुर के कुलपति प्रो. (डॉ.) दिनेश चन्द्र राय एवं कुलानुशासक प्रो. (डॉ.) बी.एसराय पर एक एमएलसी द्वारा अनावश्यक, निराधार एवं बेबुनियाद आरोप लगाते हुए विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालय के प्राचार्यों पर भी मासिक चुंगी पहुँचाने का आरोप लगाया गया है. जिसके खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा गया. बैठक में टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज के प्राचार्य डा. एसराय, एसएनएस कॉलेज मोतिहारी के प्राचार्य डॉ. एनके बैठा, प्राचार्य, एमएसएसजी कॉलेज, अरेराज के प्राचार्य डॉ. बीएन झा, एलएनडी कॉलेज, मोतिहारी के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार सिन्हा,केसीटीसी कॉलेज रक्सौल के प्राचार्य डॉ. संत साह, ,जेएलएनएम कॉलेज, घोड़ासहन के प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार राय,डॉ. एसकेएस. विमेंस कॉलेज, मोतिहारी के प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार, एमएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मृगेंद्र कुमार उपस्थित थे. उपस्थित प्राचार्यों द्वारा ध्वनिमत से कुलपति बी.आर.अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय, मुज़फ्फरपुर से दिशा-निर्देश प्राप्त कर मानहानि मुकदमा दायर करने का निर्णय लिया गया . प्रो. (डॉ.) संत साह, प्राचार्य, के.सी.टी.सी. कॉलेज, रक्सौल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया.|

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version