Motihari: तुरकौलिया. बीस सूत्री कार्यालय का शनिवार को गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान और जेडीयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने उद्घाटन किया. यह कार्यालय प्रखंड परिसर में बनाया गया है. इस कार्यक्रम में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा और संचालन उपाध्यक्ष अजय पटेल ने किया. मंत्री ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम जनता की समस्याओं के समाधान कि दिशा में एक मजबूत कड़ी है. कार्यक्रम में बीडिओ प्रियांशी प्रिया, राजकिशोर कुशवाहा, वीरेंद्र पासवान, श्यामकिशोर शर्मा, रमाकांत उपाध्याय, रुस्तम आलम, नीलम देवी, पूजा देवी, संजय प्रसाद साह, मुकेश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें