Motihri: रक्सौल. आदापुर थाना की पुलिस ने सीडीआर एवं टॉवर लोकेशन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दिल्ली से चार नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है. वहीं इस कांड के मुख्य आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर आदापुर थाना के एसआई नूतन कुमारी के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद चारों बालिकाएं क्रमश 17 वर्ष, 16 वर्ष, 14 वर्ष एवं 11 वर्ष सभी आपस में सगी बहनें है. जो बीते 25 मई की अहले सुबह आदापुर थाना क्षेत्र के अपने घर से एक साथ गायब हो गई थी. जिसके बाद अपहृता के पिता ने थाना को आवेदन देकर पुलिस से बरामदगी की गुहार लगाई. इस मामले में दर्ज कांड संख्या 193/25 के अनुसंधानकर्ता नूतन कुमारी लगातार उक्त बच्चियों के बरामदगी के लिए प्रयासरत थी. आखिरकार उन्हें गत सोमवार को सफलता हाथ लगी और चारों अपहृता को दिल्ली के पार्लियामेंट थाना क्षेत्र से स्थानीय पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया गया. इस दौरान अपहरणकर्ता धनेश कुमार चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे गुरुवार को मोतिहारी न्यायालय में पेश किए जाने की उम्मीद है. ऐसे में उक्त चारों नाबालिक बहनों के बरामदगी में एसआई नूतन कुमारी के द्वारा किए गए अथक प्रयास की चहुंओर प्रशंसा हो रही है. इस पुलिसिया कार्रवाई ने एक बार फिर से आम जनों में सकारात्मकता का संचार ला दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें