Motihri: आदापुर से अपहृत नाबालिग लड़कियों को दिल्ली से किया बरामद

आदापुर थाना की पुलिस ने सीडीआर एवं टॉवर लोकेशन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दिल्ली से चार नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है.

By AJIT KUMAR SINGH | July 30, 2025 5:05 PM
an image

Motihri: रक्सौल. आदापुर थाना की पुलिस ने सीडीआर एवं टॉवर लोकेशन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दिल्ली से चार नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है. वहीं इस कांड के मुख्य आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर आदापुर थाना के एसआई नूतन कुमारी के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद चारों बालिकाएं क्रमश 17 वर्ष, 16 वर्ष, 14 वर्ष एवं 11 वर्ष सभी आपस में सगी बहनें है. जो बीते 25 मई की अहले सुबह आदापुर थाना क्षेत्र के अपने घर से एक साथ गायब हो गई थी. जिसके बाद अपहृता के पिता ने थाना को आवेदन देकर पुलिस से बरामदगी की गुहार लगाई. इस मामले में दर्ज कांड संख्या 193/25 के अनुसंधानकर्ता नूतन कुमारी लगातार उक्त बच्चियों के बरामदगी के लिए प्रयासरत थी. आखिरकार उन्हें गत सोमवार को सफलता हाथ लगी और चारों अपहृता को दिल्ली के पार्लियामेंट थाना क्षेत्र से स्थानीय पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया गया. इस दौरान अपहरणकर्ता धनेश कुमार चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे गुरुवार को मोतिहारी न्यायालय में पेश किए जाने की उम्मीद है. ऐसे में उक्त चारों नाबालिक बहनों के बरामदगी में एसआई नूतन कुमारी के द्वारा किए गए अथक प्रयास की चहुंओर प्रशंसा हो रही है. इस पुलिसिया कार्रवाई ने एक बार फिर से आम जनों में सकारात्मकता का संचार ला दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version