Motihari: विधायक ने 20 सूत्री कार्यालय का किया उद्घाटन

बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा, पूर्व एमएलसी राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता, जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी व प्रखंड प्रमुख जफीर आजाद चमन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | May 26, 2025 5:23 PM
an image

Motihari: बंजरिया. प्रखंड कार्यालय परिसर में बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा, पूर्व एमएलसी राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता, जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी व प्रखंड प्रमुख जफीर आजाद चमन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित सभी कार्यक्रमों के सफल संचालन एवं धरातल पर उन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सरकार द्वारा बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है. कार्यालय के उद्घाटन के बाद प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष क्यामूल हक ने अपना पद संभाला. बता दें कि कमेटी में क्यामूल हक को बीससूत्री अध्यक्ष, सुरेश प्रसाद को उपाध्यक्ष, दीपक सिंह, संतोष सिंह, शंकर सर्राफ, दीपू चौरसिया, अमीरूल होदा, नवल किशोर प्रसाद, रामअनुप प्रसाद कुशवाहा, संतोष कुमार सिंह, रम्भा देवी, राजदेव सहनी, मनोज पासवान, बबीता गुप्ता व नबी हसन को बीस सूत्री सदस्य मनोनीत किया गया है. मौके पर बीडीओ अजय कुमार प्रिंस, पीओ अफताब आलम, जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी, भाजपा नेता अवध पटेल, जदयू नेता विशाल शाह, बरूण सिंह, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष मो. सलवातुल्हा उर्फ आदिल राणा, मो. अरशद, फैजूर रहमान मुन्ना, अमीरूल होदा, नसीम आलम, सदरे आलम आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version