Motihari: विधायक ने मशाल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

बीआरसी कैंपस में खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित मशाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.

By AMRITESH KUMAR | July 8, 2025 5:50 PM
an image

Motihari: कोटवा. प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी कैंपस में खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित मशाल प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक मनोज कुमार यादव और प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमित कुमार ने किया. उन्होंने मशाल जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को मंच देने की आवश्यकता है, और ऐसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा में ले जाते हैं. उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद दिया और खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनित कर लिया गया है. इस मशाल खेल प्रतियोगिता में 60 मीटर दौड़,100 मीटर दौड़ 800 मीटर दौड़ इसमें 14 से 16 वर्ष के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया, लॉन्ग जंप, हाई जंप बॉल थ्रो और कबड्डी में भी 14 से 16 वर्ष के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया. प्रखंड के 16 संकुल से 220 छात्र और छात्राओं ने इस मसाला खेल आयोजन में भाग लिया. मौके पर कोटवा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुनील दास, शिक्षक सुजीत गिरी, विकास वर्मा, राघव प्रसाद वर्मा, अरविंद कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version