Motihari Crime: शादी के एक सप्ताह के भीतर नई नवेली दुल्हन की हत्या, गायब शव को तलाश रही पुलिस

Motihari Crime: मोतिहारी से दुखद खबर आ रही है, जहां पर शादी के एक सप्ताह के भीतर नई नवेली दुल्हन की हत्या शव को गायब कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

By Radheshyam Kushwaha | July 2, 2025 8:08 PM
an image

Motihari Crime News: पूर्वी चंपारण स्थित मधुबन थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में शादी के महज एक सप्ताह के भीतर ही एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिये जाने का मामला सामने आया है. मृतका गड़हिया बाजार थाना क्षेत्र के पुनास गांव की रहने वाली थी. घटना को लेकर मृतका बबिता देवी की मां मालती देवी ने पति मंजय कुमार, भैसुर बृजमोहन सहनी समेत अन्य ससुरालियों को प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भैसुर बृजमोहन सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि वह अपनी लड़की की शादी 20 जून 2025 को हिन्दू रिवाज के साथ तेतरिया शिवमन्दिर में की थी. शादी के बाद से ससुरालियों के द्वारा शादी में करीब 3 लाख रुपये खर्च की राशि की डिमांड करते थे. राशि की डिमांड पूरा नहीं होने पर ससुराल वालों ने हत्याकर उसकी बेटी बबिता देवी का शव गायब कर दिया है. थानाध्यक्ष संजीव ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.

खबर-2: हत्या मामले में 25 हजार का इनामी आरोपित हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार

बेगूसराय स्थित फुलमलिक गांव के वार्ड पांच निवासी भूपेंद्र यादव का पुत्र गौरव कुमार को जिला सूचना इकाई एवं साहेबपुरकमाल थाना की पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है. गौरव कुमार पर संदलपुर निवासी हम के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कदम उर्फ विकास कुमार की हत्या करने का आरोप है. पुलिस ने गिरफ्तार गौरव कुमार को साहेबपुरकमाल थाना लाकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया है कि 24 मई की रात अपराधियों ने संदलपुर निवासी विकास कुमार का हथियार के बल पर अपहरण कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद गौरव कुमार सहित 11 को नामजद करते हुए गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी गयी थी. नामजद फरार अभियुक्त गौरव कुमार के बारे में सूचना देने वालों को पुलिस विभाग द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम की घोषणा भी की गयी थी. इसी बीच गौरव कुमार के गुरुग्राम में छिपे रहने की गुप्त सूचना पर इसकी इसकी गिरफ्तारी हुई है.

Also Read: पूर्णिया में दो मासूम बच्चों को मां ने खिलाया जहर, फिर सुसाइड करने का किया प्रयास

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version