मोतिहारी में बनेगा 630 बेड का मेडिकल कॉलेज, 150 MBBS छात्रों का होगा नामांकन

मोतिहारी में एयरपोर्ट के पास 25 एकड़ जमीन पर 630 बेड का मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. इसके निर्माण पर 603 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है और मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. इस कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए 150 छात्रों का नामांकन होगा.

By Anand Shekhar | July 6, 2024 9:34 PM
an image

Motihari Medical College: पूर्वी चंपारण में 2021 से प्रस्तावित मोतिहारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए शनिवार को बीएमएसआईसीएल की टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने अपनी सहमति भी जताई. इससे पहले डीएम सौरभ जोरवाल ने स्थानीय लोगों से एयरपोर्ट के पास खाली पड़े 25 एकड़ के भूखंड की मापी कराई और प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया. इस तरह अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज का रास्ता साफ हो गया है.

150 MBBS छात्रों का होगा नामांकन

जानकारी के अनुसार कॉलेज में 150 एमबीबीएस छात्रों का नामांकन होगा. 630 बेड का मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल बनाया जाएगा. इसके लिए सरकार ने विभाग को 603 करोड़ रुपए भेज दिए हैं. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण के बाद मेडिकल कॉलेज की स्थापना पूर्वी चंपारण के लिए बड़ी उपलब्धि है.

भूमि चिह्नित कर भेजा गया प्रस्ताव

चयनित भूमि के निरीक्षण के लिए गई टीम में पटना के अधिकारियों के अलावा नगर आयुक्त सौरभ सुमन (आईएएस), सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम (आईएएस), सीओ संध्या कुमारी समेत कई अधिकारी शामिल थे. कॉलेज को लेकर बीएमएसआईसीएल के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने डीएम और सीएस को पत्र के माध्यम से भूमि के बारे में याद दिलाया था. प्रशासनिक तत्परता से कॉलेज के लिए भूमि चिह्नित कर स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है.

2020-21 हो रही कॉलेज खुलने की चर्चा

मोतिहारी में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने 2021 में सरकार को प्रस्ताव दिया था. साथ में पूर्व गन्ना मंत्री सह विधायक प्रमोद कुमार ने भी इसकी मांग उठायी थी. पहले तो कॉलेज अस्पताल परिसर में ही खोलने की बात थी, लेकिन भूमि उपलब्ध होने के साथ अब हवाई अड्डा के पास खुलेगा.

Also Read: पहली बारिश भी नहीं झेल सकी ANMMCH की इमरजेंसी बिल्डिंग, टपकने लगी छत

क्या कहते हैं अधिकारी

बीएमएसआइसीएल से मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल खोलने के लिए भूमि का प्रस्ताव आया था. उसके आलोक में कचहरी चौक से एनएच की ओर जाने वाली सड़क के बीच हवाई अड्डा के पास खाली पड़ी जमीन को चिन्हित किया गया है. स्थानीय सीओ से मापी कराकर संबंधित भूमि पर कॉलेज खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है.

सौरभ जोरवाल, डीएम, पूच
संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version