Motihari News: आंगनबाड़ी सहायिका हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Motihari News: मोतिहारी में आंगनबाड़ी सहायिका सीमा देवी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने अब बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हत्या का कारण जमीन के पैसे का विवाद था।

By Aniket Kumar | October 18, 2024 1:33 PM
an image

Motihari News: बीते चार अक्टूबर को मोतिहारी में आंगनबाड़ी सहायिका सीमा देवी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने अब बड़ा खुलासा किया है। साथ ही मामले के मास्टरमाइंड, शूटर और षड्यंत्रकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हत्या का कारण जमीन के पैसे का विवाद था। 

दो लाख रुपए दिए थे

मामले को लेकर अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि सीमा देवी का ससुराल सारण जिले के मशौढ़ा में था, जहां उसे 6 कट्ठा 12 धुर जमीन मिली थी। सीमा ने यह जमीन विकास नाम के युवक के हाथ बेची थी। विकास ने जमीन रजिस्ट्री के समय सिर्फ दो लाख रुपए दिए थे। बाकि बचे पैसे बाद में देने का वादा किया था। इसी बीच जोखू नामक व्यक्ति जो विकास का करीबी था, उसने सीमा से दो लाख रुपए उधार के रूप में ले लिए। इसके बाद दोनों ने मिलकर सीमा की हत्या की योजना बनाई। इस काम के लिए उनलोगों ने दो शूटरों को भी हायर किया। बीते चार अक्टूबर को सुबह में दोनों शूटर सीमा के घर में घुसे और सोते समय उसे गोली मार दी। हत्या के बाद दोनों शूटर मौके से फरार हो गए। दिन में ग्रामिणों ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी।

मामले में एसआईटी का हुआ गठन

घटना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा भी मिला। जांच में पुलिस को पता चला कि मृतका ने जमीन बेची थी, लेकिन उसका पूरा भुगतान नहीं हुआ था। जब इस मामले में विकास से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब उसने जोखू का नाम लिया। हत्या के बाद से ही विकास और जोखू का मोबाइल नंबर बंद था, जिसकी वजह से उनपर पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। मामले में शूटर अब भी पुलिस के हाथों से बाहर है। इसकी तलाश जारी है।

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version