Motihari News: स्कूल बना जंग का अखाड़ा ! हेडमास्टर और सहायक शिक्षक के बीच जमकर मारपीट, बेहोश होकर गिरे गुरूजी

Motihari News: बिहार के मोतिहारी जिले से खबर सामने आई है, जहां का सरकारी स्कूल जंग का अखाड़ा बन गया. प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें 3 लोग घायल हो गए. इस घटना केे बाद अन्य शिक्षक और स्कूल के बच्चों के बीच भय का माहौल कायम हो गया.

By Preeti Dayal | May 12, 2025 11:28 AM
an image

Motihari News: बिहार के सरकारी स्कूल से जुड़े मामले अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. कई बार ऐसा वाकया सामने आ जाता है, जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो जाता है. इस बीच मोतिहारी से मामला सामने आया, जहां का एक सरकारी स्कूल जंग के अखाड़े में तब्दील हो गया. दरअसल, स्कूल के प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक मिड डे मील के मामले पर एक-दूसरे से भिड़ गए. देखते ही देखते मामला बढ़ गया और दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे से मारपीट हुई. जिसके बाद पूरे स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया. 

मिड डे मील में कमीशन को लेकर भिड़े

बता दें कि, यह पूरा मामला मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी मिडिल स्कूल की है. जानकारी के मुताबिक, मिड डे मील में कमीशन को लेकर प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक भिड़ गए. देखते ही देखते स्कूल अखाड़े में तब्दील हो गया. कहा जा रहा है कि, सहायक शिक्षक हरिशंकर पासवान ने अपने समर्थकों के साथ स्कूल में घुसकर प्रधानाध्यापक पवन कुमार पासवान पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस घटना में प्रधानाध्यापक का बेटा भी घायल हो गया, जो स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक है. दरअसल, प्रधानाध्यापक का बेटा बीच-बचाव करने के चक्कर में घायल हो गया. दोनों के सिर पर गहरी चोट आई. तो वहीं, सहायक शिक्षक बेहोश होकर गिर पड़ा. 

कानूनी कार्रवाई की मांग

किसी तरह ग्रामीणों की ओर से मामले को शांत कराया गया. सभी घायल शिक्षकों को डॉक्टर के पास ले जाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इधर, ग्रामीणों की माने तो, प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक के बीच लंबे समय से मिड डे मील में कमीशन को लेकर विवाद चल रहा था. हालांकि, दोनों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है. वहीं, घटना के बाद स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ आस-पास के लोगों के बीच भी हड़कंप मचा है. 

Also Read: Patna Airport: हाई क्लास वाले पटना एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में, मल्टी लेबल पार्किंग, 64 चेक इन काउंटर के साथ मिलेगी ये फैसिलिटी 

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version