नयी व्यवस्था के तहत जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत कार्य दो से तीन दिन में होगा आरंभ

सदर प्रखंड के 16 पंचायतों में नयी व्यवस्था के तहत जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत कार्य दो से तीन दिन में शुरू हो जाएगा.

By RANJEET THAKUR | June 9, 2025 9:58 PM
feature

मोतिहारी. सदर प्रखंड के 16 पंचायतों में नयी व्यवस्था के तहत जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत कार्य दो से तीन दिन में शुरू हो जाएगा. सरकार के द्वारा इस नयी व्यवस्था को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद लाेगों का अब प्रखंड कार्यालय आने का झंझट खत्म हो गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. सत्येन्द्र परासर ने बताया कि पंचायत सचिव ही अब जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करेंगे. लेकिन सरकार ने इसमें एक मानक तय कर दिया है जो लोगों के सहूलियत के लिए ही है. बीडीओ ने बताया कि एक माह के बच्चे का प्रमाण पत्र बिना कागज के ही पंचायत सचिव बना देगें. इसके लिए कोई शपथ पत्र की आवश्यकता नहीं है. अगर बच्चे की आयु एक माह से अधिक और एक साल तक है तो उसके लिए प्रखंड साख्यिकी पदाधिकारी अनुंशसा आवेदन पर करेंगें और उसके साथ नोटरी पब्लिक से शपथ पत्र देना होगा. उसके बाद पंचायत सचिव निर्गत कर देंगे और इससे ऊपर के आयु के जन्म प्रमाण के लिए बीडीओ की अनुंशसा होगी और इसमें शपथ पत्र एसडीओ स्तर से लगेगा. लेकिन सभी प्रमाण पत्र निर्गत पंचायत सचिव करेंगे. प्रखंड साख्यिकी पदाधिकारी ने कहा कि अभी लॉगिन ऑइडी नयी व्यवस्था के तहत जेनरेट नहीं हुआ है. जिससे कार्य प्रभावित है लेकिन जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version