Motihari: बिहार में एनडीए सरकार हर मोर्चे पर विफल : विधायक

शहर के नगर भवन में सोमवार को राजद के कार्यक्रम के अंतर्गत मोतिहारी विस के सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन हुआ.

By AMRESH KUMAR SINGH | May 12, 2025 6:29 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. शहर के नगर भवन में सोमवार को राजद के कार्यक्रम के अंतर्गत मोतिहारी विस के सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि विधायक भूदेव चौधरी ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. शराबबंदी के नाम पर प्रशासन और माफियाओं की मिली भगत से जनता को नुकसान हो रहा है. विधायक राजीव कुमार यादव ने कहा कि बिहार में अफसरशाही चरम पर है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन डगमगा गया है. महंगाई और बेरोजगारी आम जनता को त्रस्त कर रही है. मेयर प्रीति गुप्ता ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को बूथ और वार्ड स्तर पर मजबूती से कार्य करना चाहिए, ताकि आने वाले विधानसभा चुनावों में तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाया जा सके. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सह जिलाध्यक्ष मनोज कुमाद यादव ने किया. कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को शॉल और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर राजद के कई पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version