Motihari : बीडब्ल्यूआर की बैठक में दिए गए आवश्यक निर्देश

पिपरा स्थित पीएचसी में मंगलवार को बी डब्ल्यू आर की बैठक मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राहुल पाठक की अध्यक्षता में हुई.

By HIMANSHU KUMAR | July 22, 2025 4:40 PM
an image

Motihari : गोविंदगंज. पिपरा स्थित पीएचसी में मंगलवार को बी डब्ल्यू आर की बैठक मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राहुल पाठक की अध्यक्षता में हुई. जिसमें नियमित टीकाकरण को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए कई दिशा निर्देश दी गयी. बैठक में प्रभारी श्री पाठक ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न केंद्रों पर टीकाकरण से वंचित बच्चों का रिपोर्ट तैयार करें. टीकाकरण से वंचित बच्चों को टीका से अच्छादित किया जाएगा.उन्होंने कहा कि यह काम प्रमुखता के साथ करनी है,ताकि टीकाकरण का उद्देश्य पूरा हो सकें. इस दौरान उपस्थित कोल्ड चैन हैंडलर को उन्होंने वैक्सीन का सही रख रखाव करने का निर्देश दिया गया, जिससे अस्पताल में रखा वैक्सीन सही टेंपरेचर पर रहे और उसका असर भी लाभार्थी को बेहतर ढंग से हो.बताया कि टीकाकरण रिपोर्ट को यूविन पोर्टल पर शत प्रतिशत अपडेट करें जिससे सरकार का आंकड़ा का अस्पताल के रिपोर्ट से मिलान हो सकें. मौके पर डॉ अनिल झा,सीएचओ अरविंद कुमार,सरिता कुमारी,आशीष कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version