Motihari : थाना से लेकर गांव तक शराब तस्करों का नेटवर्क, जब्ती का सिलसिला लगातार जारी

भारत-नेपाल सीमातर्वी क्षेत्र पूर्वी चंपारण मादक पदार्थ के साथ शराब के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने के साथ बड़ी-बड़ी जब्ती के बावजूद तस्करी का धंधा ट्रकों से जारी है.

By HIMANSHU KUMAR | June 4, 2025 5:21 PM
feature

-कई थानेदार व चौकीदार हुए कार्रवाई के शिकार

मोतिहारी. भारत-नेपाल सीमातर्वी क्षेत्र पूर्वी चंपारण मादक पदार्थ के साथ शराब के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने के साथ बड़ी-बड़ी जब्ती के बावजूद तस्करी का धंधा ट्रकों से जारी है. छोटे तौर पर व होम डिलेवरी सिस्टम को चकनाचूर करने की दिशा में पुलिस अधीक्षक के कदम से थानेदार, चौकीदार के अलावा फरार धंधेबाजों को कार्रवाई का शिकार होना पड़ा है. करीब पांच थानेदार व तीन से चार चौकीदार शराब तस्करों को संरक्षण देने में निलंबित हो चुके है. शराब तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए पुलिस के साथ उत्पाद विभाग भी कार्रवाई कर रही है, लेकिन उसके मकड़जाल की तरह फैले नेटवर्क को ध्वस्त करने में अभी समय लग सकते है. हाल के दिनों में बंजरिया, सुगौली, डुमरियाघाट, रक्सौल, छतौनी, पीपरा, मधुबन आदि में बड़े पैमाने पर शराब व मादक पदार्थों की जब्ती हुयी है. जानकार सूत्रों के अनुसार शराब के धंधेबाज पहले गांव व चौकीदार तक नेटवर्क तक फैलाते है, उसके बाद थाना के करीब पहुंच जाते है. अगर बाहर से शराब लदी ट्रक आती है तो आने के पूर्व उसका स्थानीय स्तर पर कानून के कथित रखवालों से समझौता होता है. सूत्र बताते है कि समझौता से अधिक माल आने के बाद ही जब्ती की कार्रवाई चौकीदार द्वारा जानकारी देने के बाद होती है. अगर सही ढंग से आया तो तस्करों को कुछ शराब जब्त कराने को भी कहा जाता है, ताकि वरीय अधिकारी समझ सके की अमूक क्षेत्र में शराब तस्कराें के खिलाफ कार्रवाई हुयी है. कमोवेश यही स्थिति मादक पदार्थ तस्करों के साथ है. वैसे वृहत पैमाने पर जिले में मादक पदार्थों की जब्ती हुयी है. शराब मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने हरपुर, हरैया, मेहसी, भेलाही, पीपराकोठी के थानेदारों को सस्पेंड कर दिया है तो कुछ चौकीदारों पर भी कार्रवाई की गयी है.

क्या कहते है अधिकारी

पुलिस अपराधियों के साथ लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. शराब भट्ठियां भी ध्वस्त हुयी है. ट्रकों पर लदी शराब भी जब्त हो रहे है. कई थानेदार व चौकीदार कार्रवाई के शिकार हुए है. किसी भी स्तर पर गलत कार्य करने वाले सूचना व जांच के साथ कार्रवाई के शिकार होंगे. पुलिस का गलत कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का मुहिम जारी रहेगा.

एसपी, पूच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version