गोविंदगंज. भाजपा द्वारा बड़े पैमाने पर नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी देते हुए मजबूती में जुटी हुई है. इसी कड़ी में जिलाध्यक्ष पवन राज की सहमति से मलाही मंडल में पार्टी से जुड़े नए कार्यकताओं को जिम्मेवारी दी गई. इसकी जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि उपाध्यक्ष के पद पर हरेंद्र शुक्ला,मंटू कुमार, रमेंद्र कुमार,सुगंती देवी,सुरेन्द्र गिरी व राजीव पांडेय,वही महामंत्री की जिम्मेवारी नवल किशोर गिरी व सुमित शुक्ला को दी गई. साथ ही मंत्री के पद पर धर्मेंद्र गिरी,संगीता देवी, हेवानती देवी कृष्णावती देवी,चंद्रमा देवी व नथुनी राम को मनोनीत किया गया. वही अमरजीत कुमार को कोषाध्यक्ष की बनाया गया,पार्टी के वरीय पदाधिकारीयो ने चयनित सभी नए कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए पूरी निष्ठा के साथ अपने अपने कार्यों का निर्वहन करने की बात बताई. नए कार्यकर्ताओं के मनोनयन पर स्थानीय विधायक सुनील मणि तिवारी,वरीय नेता अनिल राय,विवेकानंद पांडेय,संजय पांडेय,अरविंद गुप्ता, राकेश पाण्डेय व जयप्रकाश मिश्र ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें