Motihari: काश्मीर सिंह को रिमांड पर दिल्ली ले गयी एनआइए

. शहर के मोतीझील पथ से गिरफ्तार एनआइए के दस लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी काश्मीर सिंह गलवड्डा उर्फ बलबीर सिंह को रविवार को देर शाम सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 12, 2025 10:02 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. शहर के मोतीझील पथ से गिरफ्तार एनआइए के दस लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी काश्मीर सिंह गलवड्डा उर्फ बलबीर सिंह को रविवार को देर शाम सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. एनआइए ने ट्रांजिट रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दी. कोर्ट ने उसे चार दिन का ट्रांजिट रिमांड दिया. इसके बाद एनआइए काश्मीर सिंह को लेकर दिल्ली चली गयी. उसके पास से खालिस्तानी झंडा व अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है. उसकी गिरफ्तारी के बाद देश की कई सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करने मोतिहारी पहुंचीं. रॉ व आइबी के अधिकारियों ने भी उससे घंटों पूछताछ की.

रमनजीत सिंह को बताया नाभा जेल ब्रेककांड का मास्टरमाइंड

27 नवंबर 2016 में नाभा जेल ब्रेककांड हुआ था. इसका मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह उर्फ रोमी था. उसने अपने एक दर्जन साथियों के साथ मिलकर देश को हिला देने वाली इस घटना को अंजाम दिया था. नाभा जेल ब्रेककांड की पूरी साजिश आठ गैंगस्टरों को छुड़ाने के लिए रची गयी थी. वारदात के समय दो अपराधी भागने में सफल नहीं हो पाए थे. काश्मीर सिंह के साथ पांच अन्य आतंकी जेल से भागने में सफल रहे थे.

गुरप्रीत सिंह ने कहा था जेल से बाहर निकालने को

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version