Motihari: गर्मी की परवाह नहीं, आंखों में है टीम इंडिया का सपना

जून की चिलचिलाती धूप हो या उमस भरी गर्मी, मोतिहारी के गांधी मैदान में कुछ छोटे-छोटे चेहरे ऐसे हैं जो हर दिन क्रिकेट के मैदान में पसीना बहा रहे हैं.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 19, 2025 10:24 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. जून की चिलचिलाती धूप हो या उमस भरी गर्मी, मोतिहारी के गांधी मैदान में कुछ छोटे-छोटे चेहरे ऐसे हैं जो हर दिन क्रिकेट के मैदान में पसीना बहा रहे हैं. उम्र महज़ 5 से 10 साल, लेकिन जोश ऐसा जैसे इन्हीं में से कोई अगला विराट कोहली या रोहित शर्मा बन कर निकलेगा. इन बच्चों के हौसले को देखकर यही लगता है कि बिहार में अब खेल सिर्फ़ शौक नहीं, सपना बनता जा रहा है और मोतिहारी उसका एक मजबूत केंद्र.

वैभव सूर्यवंशी जैसे रोल मॉडल से प्रेरणा

बच्चों की आंखों में स्थानीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की तरह बनने की चमक है. वे भी इसी मिट्टी से निकलकर बिहार क्रिकेट की पहचान बने हैं. आज यही प्रेरणा बन रही है नन्हे खिलाड़ियों की मेहनत की वजह.

-बच्चों और अभिभावकों की भावनाएं

कोच के भाई है सकिबुल गनी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version