Motihari: मोतिहारी. जून की चिलचिलाती धूप हो या उमस भरी गर्मी, मोतिहारी के गांधी मैदान में कुछ छोटे-छोटे चेहरे ऐसे हैं जो हर दिन क्रिकेट के मैदान में पसीना बहा रहे हैं. उम्र महज़ 5 से 10 साल, लेकिन जोश ऐसा जैसे इन्हीं में से कोई अगला विराट कोहली या रोहित शर्मा बन कर निकलेगा. इन बच्चों के हौसले को देखकर यही लगता है कि बिहार में अब खेल सिर्फ़ शौक नहीं, सपना बनता जा रहा है और मोतिहारी उसका एक मजबूत केंद्र.
संबंधित खबर
और खबरें