Motihari: बिना प्रशासनिक आदेश नहीं निकलेगा कोई जुलूस : एसडीएम

चकिया व मेहसी थाना परिसर में महावीरी झंडा को ले शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी

By RANJEET THAKUR | July 27, 2025 5:34 PM
an image

चकिया. चकिया व मेहसी थाना परिसर में महावीरी झंडा को ले शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता करते हुए एसडीएम शिवानी शुभम ने कहा कि बिना लाइसेंस क एक भी महावीरी झंडा जुलुस नहीं निकलेगा.प्रशासन इस बात का कड़ाई से पालन करेगा.सभी आखाड़ा वाले को सरकारी निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा. जुलूस मे डीजे व हथियार जैसे लाठी, भाला,फरसा इत्यादि पर प्रतिबंध होगा. उन्होंने कहा कि बीते माह मुहर्रम मे इन हथियारों के कारण ही दो निर्दोष लोगों की जान चली गयी थी. उन्होंने सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए जाने की बात कही. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने सभी को आगाह किया कि किसी भी तरह की घटना कि जिम्मेवारी समिति और लाइंसेंस धारकों की होंगी. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार, चकिया थाना प्रभारी गौरव कुमार,मेहसी थानाध्यक्ष शानू गौरव,सीओ नंदिता कुमारी, जय बजरंग थाना से शौरभ कुमार, मेहसी के उप मुख्य पार्षद मो अली,कौशल सिंह, शैलेश कुमार, मो मुस्ताक, भूषण कुशवाहा, प्रकाश कुमार,सुबोध कुमार, कपिल मुनि सहनी, अली इमाम कुरैशी सहित सभी अखाड़ा के अध्यक्ष व गणमान्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version