Motihari: पताही.थाना क्षेत्र के महमदी खजुरिया पुल के पास से गुरुवार रात को पुलिस छापेमारी कर एक कुख्यात अपराधी को एक देसी कट्टा एवं एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी महमदी गांव का मिथलेश कुमार उर्फ लंबू है. थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि महमदी गांव के खजुरिया पुल के पास एक अपराधी हथियार के साथ खड़ा है . पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुऐ छापेमारी कर उक्त कुख्यात अपराधी मिथलेश कुमार उर्फ लंबू को गिरफ्तार कर लिया, जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावा अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी , दारोगा अखिलेश कुमार राय, धनंजय कुमार एवं पुलिस बल शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मिथलेश उर्फ लंबू का पूर्व से कई कांडों में आपराधिक इतिहास रहा है. बताया कि पताही थाना कांड संख्या 105/18 हत्या कांड , 25/ 20 लूट कांड , 106/24 लूट कांड , 312/23 मारपीट कांड में आपराधिक ईतिहास रहा है .
संबंधित खबर
और खबरें