Motihari:छौड़ादानो . पुलिस ने जनता चौक के पान मसाला व्यवसायी संजय कुमार के पुत्र से बीते शुक्रवार की सुबह हुई 95 हजार रुपए की लूट मामले का उद्भेदन कर लिया है. साथ हीं, लूटकांड में शामिल तीन अपराधियों में से एक को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार सचिन कुमार छौड़ादानो थाना क्षेत्र के बेला चमही गांव निवासी रामाकांत राय का पुत्र बताया जाता है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि मैनुअल इनपुट, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर के माध्यम से लूट की घटना में थाना क्षेत्र के बेला चमही गांव निवासी तीन लोगों, सचिन कुमार, पिता-रामाकांत राय, सोनू कुमार, पिता-सुखाड़ी राय और शाही यादव, पिता-राजनारायण राय के शामिल होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर सचिन कुमार को रविवार को महुआवा थाना क्षेत्र के कोरैया गांव से हिरासत में ले कर कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो उसने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. साथ हीं, कांड में अपने साथ सोनू कुमार और शाही यादव के शामिल होने की बात भी स्वीकार कर लिया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. शीघ्र हीं सभी बदमाश सलाखों के पीछे होंगे. यहां बताते चलें कि बीते शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे के लगभग पान मसाला व्यवसायी संजय कुमार का पुत्र अक्षय कुमार जब घर से दो सौ गज दूर अपने पान मसाला दुकान पर जा रहा था. तभी लाल अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने असलहे के बल पर उसके हाथ से रुपए का थैला छीन लिया था और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर करते हुए तिनकोनी रोड में भाग निकले थे.
संबंधित खबर
और खबरें