Motihari: रक्सौल. नेपाल की बारा जिला पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला पुलिस कार्यालय बारा के नियंत्रण कक्ष ने बताया कि पुलिस चौकी पथलैया के निरीक्षक बब्बी बमजन के नेतृत्व की टीम के द्वारा जीतपुर सिमरा उपमहानगरपालिका के वार्ड नंबर 1 पथलैया चौक में चेक जांच के दौरान नारायणघाट से वीरगंज के तरफ आ रही ना8ख-7346 नंबर की बस से बारा जिला के सिमरौनगढ़ नगरपालिका के मलाही टोला निवासी 34 वर्षीय धर्मेन्द्र सहनी मलाह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से एक झोला बरामद किया गया है, जिसमें गांजा रखा हुआ था.
संबंधित खबर
और खबरें