मोतिहारी. सरकारी अस्पतालों में शुक्रवार को भी ओपीडी सेवा ठप रही. सदर अस्पताल सहित अनुमंडल रेफरल व पीएचसी में ओपीडी कार्य का चिकित्सकों ने दूसरे दिन भी बहिष्कार किया. बायोमेट्रिक उपस्थिति, प्रशासनिक उत्पीड़न और कर्मचारियों की कमी को लेकर बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (बीएचएसए) के आह्वान पर कार्य बहिष्कार कर सभी चिकित्सक अपनी मांग के समर्थन में डटे है. इस दौरान जानकारी के अभाव में ओपीडी में इलाज को दूर-दाराज से आये मरीजों को बैरन वापस लौटना पड़ा. सदर अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. इलाज के अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है. तीन दिन तक डॉक्टरों की हड़ताल रहने से मरीजों की मुश्किल और बढ़ती दिख रही है. ओपीडी बंद रहने से दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से इलाज के पहुंचे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें