Motihari: जीवधारा स्टेशन के बीच ओवरहेड वायर टूटने से तीन घंटे परिचालन रहा प्रभावित

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर गुरुवार को जीवधारा-पीपरा स्टेशन के बीच रेलवे ओवरहेड वायर के टूटने से करीब तीन घंटे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 22, 2025 10:28 PM
an image

Motihari: चकिया.मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर गुरुवार को जीवधारा-पीपरा स्टेशन के बीच रेलवे ओवरहेड वायर के टूटने से करीब तीन घंटे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. इस दौरान बगहा से लेकर मुजफ्फरपुर तक कई ट्रेनें घंटों स्टेशनों पर खड़ी रही. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सुबह करीब छह बजे शॉट सर्किट से ओवरहेड वायर टूट गया. इसके लिए बर्ड फॉल्ट को जिम्मेवार बताया गया है. घटना के बाद डाउन लाइन से गाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया. सूचना पर रेलवे इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग टीम के कर्मी पहुंचे, जहां ओवरहेड की मरम्मत के बाद करीब साढ़े नौ बजे गाड़ियों का परिचालन बहाल हुआ. इस दौरान आनंद बिहार – मुजफ्फरपुर 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस सुगौली स्टेशन, 15202 पाटलिपुत्र इंटरसिटी पिपरा स्टेशन पर, 63314 रक्सौल – मुजफ्फरपुर मेमो सेमरा स्टेशन पर और 15215 नरकटियागंज मेमो मेहसी स्टेशन पर खड़ी रही. इंटरसिटी सहित सवारी ट्रेनों के परिचालन घंटों प्रभावित होने से कामकाजी लोगों को काफी परेशानी हुयी. इस दौरान विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के घंटों ठहराव से यात्रियों में बेचौनी दिखी. स्टेशन के पुछताछ काउंटर पर अपडेट जानकारी के लिए यात्रियों का भीड़ लगा रहा. वही स्टेशन पहूंचने पर मिली सूचना के बाद मुजफ्फरपुर, पटना, सहित लोकल यात्रा के लिए लोगों ने सड़क मार्ग का सहारा लिया. पिछले एक सप्ताह में तीसरी बार टूटा ओवरहेड वायर

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version