Motihari: मछुआरा समाज को बेचने व ठगने वाले हेलीकॉप्टर से आयेंगे, उनसे सावधान रहना होगा: साध्वी निरंजन ज्योति

भाजपा मत्स्य जीवी प्रकोष्ठ ने गांधी प्रेक्षागृह में रविवार को मछुआरा सम्मेलन का अयोजन किया.

By RANJEET THAKUR | June 22, 2025 6:16 PM
an image

मोतिहारी . भाजपा मत्स्य जीवी प्रकोष्ठ ने गांधी प्रेक्षागृह में रविवार को मछुआरा सम्मेलन का अयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक राजकिशोर सहनी व संचालन जिला महामंत्री संजय चौधरी ने की. केंद्रीय मंत्री महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि मैने उस समाज में जन्म लिया, जिस समाज में महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. मछुआरा समाज का शोषण होने पर मै चुप बैठने वाली नहीं. मछुआरा समाज को बेचने व ठगने वाले हेलीकॉप्टर पर सवार हो कर आयेंगे, उनसे सावधान रहना होगा. कहा कि ओबीसी आयोग का गठन पीएम मोदी ने किया, इस आयोग का पहला अध्यक्ष बिहार के भगवान सहनी को बनाया. बिहार देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां मछुआरा आयोग का गठन हुआ है. कहा कि पूर्वजों का सम्मान करने वालों के साथ रहना चाहिए. भाजपा हमारे पूर्वजों को सम्मान दिया है. भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री डा राजभूषण चौधरी निषाद ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आपलोगों की उपस्थिति यह दर्शाता है कि हमारा समाज कितना सचेत है. निषादों को राजनीतिक भागीदारी देने का काम एनडीएस सरकार ने किया है. पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के मत्स्य क्षेत्र को उपेक्षा की स्थिति में एक शसक्त विकास इंजन के रूप में पुनर्जीवित किया गया है,जो आत्मनिर्भर भारत की भावना को साकार करता है. पीएम मोदी ने 2014 में ””नील क्रांति”” की शुरुआत कर इस क्षेत्र में रणनीतिक रूप से व्यापक सुधार किए. पीएम ने कृषि मंत्रालय के अधीन मतस्य विभाग का अलग से मंत्रालय बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया. 2019 में मत्स्य पालन मंत्रालय की स्थापना का ऐतिहासिक निर्णय लिया. कहा कि फरवरी 2025 तक 5,801.06 करोड़ की लागत वाली 136 महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है, जो भारतीय मत्स्य उद्योग को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए सक्षम बनाने और हमारे मछुआरों की मेहनत को उच्चतर आय में परिवर्तित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण आधार तैयार कर रही हैं. बिहार राज्य मछुआरा आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष ललन सहनी ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और बिहार के मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने आज एक मछुआरा समाज के एक आम कार्यकर्ता को बिहार मछुआरा आयोग का अध्यक्ष बनाया. मौके पर मंत्री कृष्णनंदन पासवारन, विधायक प्रमोद कुमार, पवन जायसवाल, ई राणा रणधीर सिंह, लालबाबु गुप्ता, श्यामबाबु यादव, सुनील मणि तिवारी, उपमहापौर डा लालबाबु प्रसाद, पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन राज, ढाका जिलाध्यक्ष सुनील सहनी, राजकुमार सहनी, कैप्टन कमलेश सहनी, राजेंद्र गुप्ता सहनी बड़ी संख्या में मछुआरा समाज के लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version