Owaisi In Bihar: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. नेताओं का बिहार आना-जाना लगा है. इसी क्रम में रविवार को AIMIM सुप्रीमो और सांसद असदुद्दीन ओवैसी मोतिहारी के ढाका पहुंचे, जहां के उच्च विद्यालय के ग्राउंड में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ये वक्त पाकिस्तान को समझाने का नहीं बल्कि माकूल जवाब देने का है. कब तक पाकिस्तानी दहशतगर्दों के हाथों अपनी बहन-बेटियों को विधवा होते देखेंगे. पहलगाम आतंकी हमले से पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ नफरत और गुस्से का माहौल है. इसके अलावा इसी मंच से औवैसी ने बिहार विधानसभा चुनाव में ढाका विधानसभा से राणा रंजीत सिंह को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की.
संबंधित खबर
और खबरें